![]() |
pedicure |
Pedicure ghar par kaise kare
मैं आज आपको घर पर ही पेडिक्योर करने का आसन सा तरीका बताउंगी जिससे आपको पार्लर का खर्च भी बच जाएगा और आपके पैर भी सुंदर और कोमल बन जाएंगे।
आज के समय मे हर कोई अपने को सुंदर देखना चाहता है ,चाहे वो आपका चेहरा हो या फिर आपके पैर।
हम अपने चेहरे के लिए तो बोहोत कुछ करते है पर हम अपने पैरों का ध्यान कम ही रखते है,या फिर पैरो के लिए पार्लर जा के खर्च नही करना चाहते ,तो मैं आपको यहां बिना किसी खर्च के घर पर करने का पेडिक्योर तरीका बताने जा रही हूं।
आइये जानते कि इसके लिए हमे क्या क्या चाहिए:
1)गुनगुना पानी
2)नामक
3)शैम्पु
4)तौलिया
5) रुई
6)ब्रश
8)हाइड्रोजन पराक्साइड( ये आपको किसी भी मेडिकल में मिल जाएगी)
9)नेल कटर
10) नेल रिमूवर
11) मॉस्चराइजर
आइये जानते है अब करना क्याहै:
-सबसे पहले आप अपने पैरों में अगर नेेेलपोलीस लगी हो तो उसे रिमूवर से साफ कर ले ,नेेेल को हल्का काट कर सेेेट करेें
- अब एक टब में हल्का गर्म पानी डालें और उसमें 1 चम्मच नमक,एक पैकेट शैम्पू,ओर एक ढक्कन हाइड्रोजन पराक्साइड(H2O2) डालें।
- अपने पैरों को उसमे डाल कर 10 मिनट के लिए छोड़े ( बीच -बीच मे पैरो को हिलाते रहें।)
- अब पैरों को बाहर निकल कर ब्रश से अच्छे से साफ करें।
- पैरो को धो कर तौलिये से सुखाएं।
- अब इनमे अच्छी तरह मॉस्चराइजर लगाए।